तुझे छूकर देखूं,
तुझे महसूस करू!
मै तुझमें घुल जाऊं,
आ तुझे इश्क़ करू!
तेरी सांसों में महकू,
तुझे बाहों में भर लू!
भूल जाऊं मै सबकुछ,
बस तेरी ही हो लू!
अब होता नहीं इंतजार,
आ जाओ ना मेरे पास!
अब आँखों को भी है तलब,
बस करू तेरा ही दीदार!!❣️🥰SKM.........।।
-किरन झा मिश्री