छूट जाते है..........................
साथ छूट जाते है, हाथ छूट जाते है,
वादे करने वाले भी एक दिन मुकर जाते है,
बड़ी - बड़ी बाते उस दिन छोटी लगने लगती है,
जब दिल में हो रहे दर्द को नसीहतें मिलने लगती है..........................
दावे भी खोखले हो जाते है,
जब हाथ खाली हो जाते है,
ना सपना आता है, ना नींद आती है,
जब छोड़ जाने वाले लोगो की याद सताती है...........................
मज़बूत दिखना वाला कमज़ोर हो जाता है,
जाने वाले को क्या खबर,
वो अपने पीछे कितनी ज़िंदा लाशे छोड़ जाता है......................
स्वरचित
राशी शर्मा