महालक्ष्मी हे भवानी
----------------------
महालक्ष्मी हे भवानी
कर कृपा हे माता रानी
महालक्ष्मी हे भवानी....
दीनों का संकट हारो माँ
रूप अपना निज धरो माँ
तुझसे है सबका ही नाता
तू तो है सबकी ही माता
लाती जीवन में रवानी
महालक्ष्मी हे भवानी...
दीप द्वार- द्वार जल उठे
अंधकार में खिल उठे
करते हैं सब तेरी आराधना
पूरी हो सबकी ही साधना
विष्णुप्रिया अर्धांगिनी
महालक्ष्मी हे भवानी....
सर्वदुख तू ही हरे
नव चेतना तू ही भरे
पद्मासनी, परब्रह्मस्वरूपिणी
चंचल चित्त धारणी
हे माता सुहासिनी
महालक्ष्मी हे भवानी.....
आभा दवे ©
मुंबई