हमसे फैली खुशहाली है
आँगन मे बिखरी किलकारी है।
चहुंओर बिखरा दे ममता
हम सबकी ही प्यारी है।।
माँ से ममता लेकर हम
पिता का मान बढाते है।
भाई से वादा इक लेकर
दूजा संसार बसाते है।।
हाँ हम बेटी है
विश्व के हर कोने मे हम
अपना परचम फहराते है।
हमसे फैली खुशहाली है
आँगन मे बिखरी किलकारी है।।
भारतवर्ष की सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनायें
मीरा सिंह
-Meera Singh