कदम पड़ते जहां तेरे
ज्ञान का दीप जल जाता।
जो ज्ञान का सागर है
वही शिक्षक है कहलाता।।
तेरी ममता की छाया मे
मिला है ज्ञान जो कुछ भी।
हमारा ध्येय है कि
इसी से देश है चमकाना।।
नमन चरणो मे मेरा है
वंदन मै सौ- सौ बार करती हूँ।
तेरे दर्शन की प्यासी हूँ
तेरा गुणगान करती हूँ। ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
मीरा सिंह
-Meera Singh