कच्चें धागों की पतली डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतो की जोड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्रः की दुआ है राखी
बहिन के प्यार का पवित्र धुआ हैं राखी
भाई बहन की रक्षा का वादा हैं राखी
एकपाठ पढ़ाती नूर है राखी
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी
शब्दों की नहीं पवित्र दिलों की बात हैं राखी