सायली छंद - /आभा दवे
-------------------------------
1) नौ
अगस्त क्रांति
दिवस मनाया जाता
याद आते
गाँधी ।
2) शुरुआत
मुंबई मैदान
अंग्रेज भारत छोड़ो
नारा एक
आजादी ।
3) आंदोलन
शुरू हुआ
उन्नीस सौ बयालीस
सहमी सरकार
अंग्रेज ।
4) ऐतिहासिक
भारतीय दिवस
शहीद हुए कई
देश भक्ति
अटूट ।
5) अंग्रेजी
सरकार हिली
कैद हुए गाँधी
हुए दंगे
कई ।
6) शुरुआत
आजादी की
मतभेद भी कई
रिहा हुए
गाँधी ।
7) मेहनत
रंग लाई
उन्नीस सौ सैंतालीस
देश आजाद ।
8) आजादी
मिल गयी
गम-खुशी साथ
जुदा लोग
हुए ।
9) कीमत
पहचाननी होगी
शहीदों की शहादत
न जाए
बेकार ।
10) हवाले
हमारे वतन
करना होगा सम्मान
तिरंगे का
गुणगान ।
आभा दवे
मुंबई