जिस दिन तुम से अलग हो जाउगी मर जाउगी कहा करती थी वो। प्यार ही नही मेरा गुस्सा भी सहा करती थी वो। हमेशा मेरी जान बन के रहती थी वो। मेरे दूर जाने से बहुत रोया करती थी वो। कोई माने या ना माने शादी तो आपसे ही होगी कहा करती थी वो। अब लगता है कितना झूठ बोला करती थी वो।।
-vishvnath yadav