गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏💐💐💐🌹🌹🌹❣️❣️❣️
परमपूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म विक्रम संवत 1554 में उत्तर-प्रदेश के बांदा जिले के राजापुर नामक ग्राम में हुआ । कुछ विद्वान् इनका जन्म स्थान एटा जिले के सोरों नामक ग्राम में मानते है, लेकिन अधिकांश का मत बांदा जिला के राजपुर नामक ग्राम है । इनके जन्म को लेकर एक दोहा प्रचलित है की -
"पंद्रह सौ चौवन विसे, कालिंदी के तीर |
सावन शुक्ल सप्तमी, तुलसी धरयो शरीर ||"
🙏🙏🙏❣️❣️❣️💐💐💐💐🌹🌹🌹