कैलाश हो या काशी,
या हो फिर केदारनाथ,
सब जगह तेरा ही वास है भोले,
शिव, शंकर, भोले बाबा या कहो महादेव,
सब तेरा ही नाम है भोले,
विश पीना या राक्षसों का वध,
सब तेरी ही महिमा है भोले,
इस सृष्टि के कर्ता धर्ता,
तुम ही हो पालनहार भोले,
सब तुम्हरी ही कृपा है भोले,
सब तुम्हरी ही माया है.....