जब तुम मेरे साथ होते हो
हर पल अपना लगता है।
हर सपना सच्चा लगता है
तेरी आंखो की चमक से
यूँ जिन्दगी को सहारा मिलता है।।
जैसे किसी डूबते को
तिनके का सहारा मिलता है।
तेरा यूँ मेरे माथे को चूम लेना
उस पल ये जीवन हमारा लगता है।।
जब तुम साथ होते हो
तो हर पल अपना लगता है।।
मीरा सिंह
-Meera Singh