A TRIBUTE To my favourite singer KK
इस धरती पे तू ही ऐक सितारा था
मुझको तू बेहद प्यारा था
पर क्या करे तु ईश्वरको भी प्यारा हो गया
और अब तू अंबरका सितारा है
अब तू अंंबरमे चमकेगा
और हम तेरे गाने सूननेको तरसेगे
पर ईश्वरकी मरजीके अागे हम बेबस से
चाहत मेरी बस इतनी तू धरतीसे ज्यादा वहा चमके
दील इबादत कर रहा धडकने मेरी सून कर ले सब हासिल तू वहा....खुस रहे वहा सदा
दील पुकार के केह रहा कुछ भी सोचा ना तूने और क्यु कह दीया अलविदा.....?
आप रहे ना रहे....आपके गीत रहेगे सदा मेरे रहदयमे❤❤❤❤❤u always live in our hear through your song & love......