विद्याशंकर मंदिर... चिकमंगलूर, कर्नाटक
इस मंदिर में बारह ख़ंबे हैं जिन पर सुबह के वक्त सूर्य की किरणें पड़ती हैं लेकिन अचरज की बात ये है कि हिंदू वर्ष के अनुसार जो महीना चल रहा होता है उसी नं. के ख़ंबे पर सूर्य किरण पड़ती है और महीना बदलते ही उससे अगले वाले ख़ंबे पर अगले एक महीने तक सूर्य किरण पड़ती है...
ऐसी अनोख़ी इंजिनियरिंग का प्रयोग करने वाले हमारे पूर्वजों के बारे में हमें कभी कहीं कुछ नही पढ़ाया गया बल्कि जो हमारे देश को लूटने आए थे और जिन्होने हमारे ऐसे ही महान वास्तुकला से भरपूर हजारों मंदिर गिरा दिये उन आक्रांताओं की स्तुति करती किताबें हमें पढाई गई...