🙏🏼🙏🏼 एक कोशिश 🙏🏼🙏🏼
न ही मैं रचनाकार हूं,
और न ही हूं कोई कवि।
एक छोटी सी लेखिका बनने की,
कर रही हूं कोशिश मैं अभी।।
बहुत कुछ ही सीखना है मुझको,
सबसे हूं मैं तो अनजान।
करती रहूंगी प्रयास हमेशा ही,
तभी मिलेगा थोड़ा बहुत ज्ञान।।
लिखने में हो जाती है,
मुझसे कई सारी त्रुटियां।
विद्वानों की नजर पड़ने पर,
दिख जाती है गलतियां।।
मैं अज्ञानी हूं,ज्यादा ज्ञान नहीं,
और कई चीजों से हूं अनभिज्ञ।
उल्टा सीधा लिखने की मैं,
करती ही रहती हूं एक कोशिश।।
किरन झा मिश्री
-किरन झा मिश्री