दिल के इतने राज
मै तुम्हे बताऊ कैसे।
हजारो गम है इस दिल मे
इनके साथ मै मुसकुराऊ कैसे।।
आज उसने फिर पूछ ही लिया मुझसे ।
क्यो करती हो मुझसे तुम इतना प्यार
अपने एहसासो के खुशबू को मै तुझ तक पहुचाऊ कैसे।।
क्यो करती हूँ मै तुझसे इतना प्यार।
ये मै तुम्हे समझाऊ कैसे।।
मीरा सिंह
-Meera Singh