१२/०५/२०२१
"नाराजगी"
आपका नाराज होना मुनासिब है,
आपकी नाराजगी सिर आंखों पर,
लेकिन नाराज होने की एक मुनासिब वजह बता दो।
फिर हम सारे गिले-शिकवे दूर करेंगे,
आपको हमसे कभी ना दूर होने देंगे,
आपकी हर बात मानेंगे,
आपको सराहेंगे,
आपको खुदा मानेंगे,
आपको नाराज होने का पूरा हक है,
फिर भी नाराज होने की एक मुनासिब वजह तो बताएं,
चाहे जितना भी नाराज हो, हो लीजिए,
लेकिन बेवजह नाराज होना,
यह कहां का दस्तूर है?
किसी को इस तरह बेवजह
सताना क्या मुनासिब है?
आपको नाराज होना पूरा हक है।
स्वरचित डॉ दमयंती भट्ट
✍️...© drdhbhatt...