जय श्री राधेकृष्ण 🙏🌺🙏
जय माधव🙏🌺🙏
35 लाख की गाड़ी ली और फिर ड्राइवर लेकर दरिया किनारे वॉकिंग के लिये गया वो दौड़ता रहता है एक से डेढ़ घँटे के लिये ओर वहां वो ड्राइवर आराम से सीट लंबी करके ऐसी चालू करके सोता है 😔
कदाचित यही जीवन है कमाना अलग बात है भोग करना अलग बात है हम भोजन बना सकते है किंतु वो निवाला प्रारब्ध है कि नही ये ईश्वर जानते है🌿इस लिये हर पल मस्त जियो कर्म और प्रारब्ध की गति है फिरती रहती है कोई गलत करके तुम्हारे साथ वो खुश है तो ये मत सोचिये ये खुशी सदैव के लिये है कर्म की गति अटल है जिसमे कभी चूक नही🙏🚩🚩🚩
जय श्री राधेकृष्ण🙏🚩