आप सभी को और आपके समस्त परिजनों को अक्षय तृतीया के इस अति विशिष्ट और पावन पर्व की कोटिशः शुभकामनाएँ. बहुत बहुत बधाई. ईश्वर से प्रार्थना है कि निरन्तर आप सभी के यश और श्री में वृद्धि हो. नित्यप्रति घर में मांगलिक, भक्तिमय और आनंदमय वातावरण रहे. शुभ संदेशों का अखंड क्रम बना रहे. ऐसी शुभकामनाओं के साथ मैं आप सभी को हृदय से सादर प्रणाम करता हूँ.