आज वैशाख मास की अमावस है, आज ही के दिन विक्रम संवत 1368 में अलाउद्दीन ख़िलजी के जालौर आक्रमण के दौरान वीरांगना हीरा दे ने शत्रु पक्ष से मिले अपने पति का सर काट दिया था। आयें आज स्वधर्म और मातृभूमि की रक्षार्थ कर्त्तव्य पालन के ऐसे अद्भुत उदाहरण को चरितार्थ करने वाली वीरांगना हिरादे के साहसिक सुकृत्य को नमन कर कृतज्ञता अर्पित करें।
author saini