“परबत पे चढे जा, बिन मौत मरे जा
जाएगी तेरी जान मगर, होगा तेरा नाम
चल चल रे नौजवान
चल चल रे नौजवान
कैसे जाऊ आगे, सासुजी जाऊ आगे
उँचा पहाड़ नीचे गहेरी गहेरी खाई डर लागे
कैसे जाऊ आगे, सासुजी कैसे जाऊ आगे
जो वादा किया वो, निभाना पड़ेगा
सर फुट जाए चाहे टांग टूट जाए
तुझ को जाना पड़ेगा(तुझ को जाना पड़ेगा)
जो वादा किया वो, निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा”
😃