Hindi Quote in News by Ruchi Dixit

News quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

*पत्रकारों के हितार्थ पंजीकृत पत्रकार संगठन अपवा से जुड़ें..! पत्रकार आयोग, पत्रकारों को मानदेय, मान्यता प्राप्त समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकारों के लिए शासन द्वारा मान्यता प्राप्त की सुविधा, पत्रकारिता के दौरान पत्रकार की अकस्मात घटना/दुर्घटना में मौत होने पर परिजन को आर्थिक मदद के साथ उनके परिजन को सरकारी नौकरी, पत्रकारों के बच्चे के शिक्षण शुल्क में छूट, पत्रकार बीमा आदि के लिए संघर्षरत दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान आदि दस प्रदेशों में मजबूती से आंदोलित पत्रकारों का पंजीकृत संगठन (AL-40111) अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत में उ0प्र0 के सभी मंडल से मंडल प्रभारी के पदों पर योग्य, अनुभवी व वरिष्ठ पत्रकार जो पत्रकारों के हितार्थ इस आन्दोलन में सहभागी/प्रभारी बनने के इच्छुक हो वह अपना आवेदन नीचे दिए गए पते पर भेजे या ईमेल करें अथवा सम्पर्क करें। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत उत्तर प्रदेश के सभी अठारह मंडलों में प्रभारी मनोनीत होना है जो निम्नवत मंडल है- अलीगढ मंडल, आगरा मंडल, आजमगढ़ मंडल, लखनऊ मंडल, कानपुर मंडल, गोरखपुर मंडल, चित्रकूट मंडल, झांसी मंडल, देवीपाटन मंडल, अयोध्या फैजाबाद मंडल, बस्ती मंडल, बरेली मंडल, विंध्याचल मंडल, मुरादाबाद मंडल, मेरठ मंडल, प्रयागराज मंडल, वाराणसी मंडल, सहारनपुर मंडल है। अहर्ता- किसी मान्यता प्राप्त समाचार पत्र/ इलेक्ट्रॉनिक चैनल से पत्रकारिता में कार्यरत होना आवश्यक है, जिसका आई कार्ड, आधार कार्ड, फ़ोटो व सदस्यता शुल्क- 500/- भेजना आवश्यक होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री शील गहलौत मो0- 9451202502, प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0- श्रीमती रुचि दीक्षित मो0- 9554460273, प्रदेश महामंत्री- श्री ओपी गुप्ता मो0- 9554460273, प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री मो0 हई मो0- 9452116051, प्रदेश संगठन मंत्री (का0) शैलेन्द्र द्विवेदी मो0- 9415151637, प्रदेश मीडिया प्रभारी- वीके सिंह मो0- 9453232603, प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0- राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी/आईटी हाफिज मो0 नसीम मो0- 9936283814, केंद्रीय कार्यालय- ब्लॉक एल-33, ऑफिस न0-04, पटेल नगर (पश्चिमी) नई दिल्ली- 110008, प्रदेश कार्यालय- 547क/31 पीताम्बर खेड़ा, राजाजी पुरम लखनऊ उ0प्र0 226017, क्षेत्रीय कार्यालय- सूर्या मार्केट, राजपाल टंकी चौराहा प्रतापगढ़ उ0प्र0 230001, ईमेल-apwaup@gmail.com*

Hindi News by Ruchi Dixit : 111794365
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now