किसी भी इंसान को अपने जीवन में जगह देने से पहले या उससे मिलने से पहले ,,
उसके व्यवहार, उसकी मनशा, उसकी प्रकृति के बारे मे जान लेना चाहिए ,,
क्योंकि आप जल नहीं जिसमे सब विलय हो जाए इसलिए सतर्क रहें ,,
क्योंकि धूर्त की संगति का मूल्य आपको उसी तरह चुकाना पढ़ सकता हैं ,,
जिस प्रकार दूध नींबू में मिलकर चुकता है ......।
🙏🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏🙏