#Azadi । आज़ादी
आज़ादी के दीवाने हम,
आज़ादी को हम लायेंगे ।
हम घर में रहकर भी,
अनपढ़ नहीं कहलायेंगे,
पढ़ने की भी ज़रूरत नहीं ,
पास तो हम हो जायेंगे ।
बाज़ार नहीं हम जायेगे,
हम घर बैठे ही मँगायेंगे ।
मेहनत की भी ज़रूरत नहीं ,
कर , देने वाले खिलायेंगे।
आज़ादी के दीवाने हम,
आज़ादी को हम लायेंगे ।
आशा सारस्वत
19-01-2022