मैं और मेरे अह्सास
बुद्धि वालो की दुनिया में मेरा कोई नाम नहीं l
अक्कल की बात करने मे युही बदनाम नहीं ll
अपने से ज्यादा अपनों की परवाह करता हूं l
सुनो खुदा के बंदे का यहां कोई मकाम नहीं ll
दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलना हूँ पर l
खुद के साथ लड़ाई में रखता सरजाम नहीं ll
११-१-२०२२
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह