नयी शुरुआत।
आइए नव वर्ष पश्चात् सब मिलकर लिखने की
नयी शुरुआत करते हैं आज।
पुनर्मिलन की शुभ शुरुआत हो बेमिसाल आज
शुभ शुभ मंगलमय दिन हो आज ।
लेखनी चलती रहे अविराम यही शुभकामना है आज।
भाईयों बहनों सखि सहेलियों मित्रों की शीत लहर में चाय मंडली चलती रहे ।
गर्म गर्म चाय पीकर थोड़ी राहत मिल जाएगी
कंपकंपाती ठंड में कुछ तो सुकूनो चैन मिल जाएगी।
ईश्वर करे आज के दिन की नव शुरुआत नव आशाओं के दीप घर पर जलाएगी।
दीपों की रोशनी से जग ज़रुर जगमगाएगी।
नव वर्ष पश्चात् नव दिन के शुभ शुभ दिन तो जीवन में उपवन सदाबहार बनाएगी।
चाय मंडली चलती रहे।
सबका साथ रहे सब कुशल मंगल रहे ।
यही शुभकामना के साथ चाय की मंडली अब दूसरे दिन के इंतजार में
फिर अदरक और इलायची की मसाला चाय लेकर आएगी।
तब तक के लिए चाय मंडली दूसरे दौर में अपना रोल निभाएगी।
जय श्री कृष्णा आपसे प्रार्थना है कि शुभ शुभ संध्या से फिर २०२३
की संध्या में पुनर्मिलन के लिए आपके चरणों में आएगी।
-Anita Sinha