कन्हैया
कन्हैया कन्हैया तूझे आना पड़ेगा।
धरा पर अवतरित होकर
संसार की पतवार संभालना होगा।
कन्हैया कन्हैया अब भक्तो पर भीड़ पड़ी है भारी।
संकटों से भक्तों को तूझे बचाना होगा ।
भक्तो को दर्शन तूझे देना होगा।
भक्त तेरे बिना हैं अधूरे।
चरणों में पड़े हुए हैं
आशीष दो भक्तो को बहुतेरे ।
जग जगमग करो कन्हैया ।
अब आओ कन्हैया ।
जय श्री कृष्णा कोटि-कोटि प्रणाम।
-Anita Sinha