कितना प्यारा मौसम
ओस की बुंदो की चादर ओढ़े
चारो दिशा शबनम की हरियाली है छाई
मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू
थंडी हवा साथ अपने प्रसन्नता हैं लाई।
सूर्य कि रेशमी चमकती किरणे
ओंस की बूंद को बनाते है मोती जैसे
आँखो को स्वर्ग जैसे दिखता सारा नजारा
धरती का सुंदर निर्मल रूपरंग जैसे।
-Ritu Patil