भारतीय मानवाधिकार परिषद, महाराष्ट्र के अध्यक्ष वैरावन थंगावेलु, इन्होने टिटवाला के आई ची सावली अनाथालय की संचालिका दीपा गांगुर्डे मॅडम के साथ चर्चा की, इस अनाथालय मे 30 अनाथ बच्चों को पर्याप्त जगह की व्यवस्था ना होने के कारण किराये के मकान मे रखा गया है अनाथालय की संचालिका दीपा गांगुर्डे इन्होने नेशनल अँटी क्राईम और ह्यूमन राईट कौन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन वैरावण थंगावेलू. इन के साथ चर्चा करते समय बताया कि अनाथालय के 30 बच्चो को व अपने खरचे से संभाल रही है हर महिने अनाथालय का किराया और बच्चो का स्कूल का खर्चा साथ ही बच्चो का कपडा रोज का राशन का खर्चा यह सब अपने खरचे से कर रही है इस अनाथालय के बच्चो को मदद की जरुरत है अनाथालय की संचालिका दीपा मैडम राइट्स ह्यूमन सोशल सर्विस के वैरावन थंगावेलु, चेयरमैन ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध किया है कि इन बच्चों के लिए मासिक राशन, किताबें और ट्यूशन के लिए उनके अनाथालय में आर्थिक रूप से मदद करें
अभी यह बच्चे
टिटवाला के स्थानीय अन्य स्कूल में पढ़ रहे हैं
भारतीय मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष वैरावन थंगावेलु इन्होने सभी बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट और मिठाई के डीब्बे वितरित किये और सभी अनाथालय के बच्चों को अच्छी तरह से अध्ययन करने और अपने ज्ञान में सुधार करने और भारत में बहुत सफल भविष्य के नेता साबित होने के लिए प्रेरित और कामना की
इस अवसर पर महिला समाज सेविका अलका जगताप . जनहित न्यूज महाराष्ट्र चैनेल के संचालक हरी आल्हाट उपस्थित थे..