🎭 हाइकु 🎭
* कठपुतली दूर से दिल्ली आई*
कठपुतली
दूर से दिल्ली आई
करे कमाई
*
सीख गई है
नये नारों की भाषा
शुरू तमाशा
*
नाच दिखाती
रैली में नाप-तोल
बजता ढोल
*
बहाती खूब
आँसू घड़ियाली
बजाओ ताली
*
हुक्म है आया
मोमबत्ती जलाओ
हवा बनाओ
*
डोर खींचता
बाजीगर सयाना
फैलाया दाना
*
साधी बंदूक
कठपुतली कंधा
चमका धंधा
*
किया कमाल
लो सरपट दौड़े
सियासी घोड़े
*
चुनावी मुद्दा
पड़ जाए ना ठंडा
संभालो झंडा
*
कठपुतली
करतब करती
जीती मरती
*
होने ना देगी
कभी हौसले पस्त
दिल्ली दूरस्त...
: नीलम वर्मा