मतलब के हैं ये रिश्ते नाते;
मतलब से ही तो आते जाते;
बिना कोई मतलब के यहां,
कहा किसीको कोई बुलाते;
मतलब है तो सब है अपने,
मतलब निकले सब भूलाते;
अनजान अमिर के सब भाई,
रंक भाई से ना हाथ मिलाते;
मतलब है तबतक साथ साथ,
मतलब निकलते हाथ छुड़ाते;
मतलबी ये दुनिया में "व्योम"
कौन दिल से है रिश्ते निभाते;
...© વિનોદ.મો.સોલંકી "વ્યોમ"
GETCO (GEB)