एक 23 साल का बच्चा
"आर्यन खान महज 23 साल का बच्चा है... उसे सांस लेने दो"....... कहना है सुनील शेट्टी का। सुनील शेट्टी जैसे अनेक बॉलीवुड के नशेड़ी भांड और भंडेलियां उसकी तरफदारी में उतर आयी हैं किन्तु इस संदर्भ में 23 साल के एक दूसरे बच्चे से जो कि सेना का एक अधिकारी (कैप्टन) है, नाम है राजीव घोष, से बेहतर टिप्पणी (कमेन्ट) पढने को नहीं मिला......
"23 साल की आयु में 120 सैनिकों को कमाण्ड करते हुये कारगिल में बर्फ से लदी पर्वत चोटियों पर शरीर चीरती बर्फीली हवाओं में मैं अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहा हूं। भगवान का शुक्र है यह जिम्मेदारी देते वक्त मेरे किसी वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे 23 साल का बच्चा नहीं समझा।"