मैं मातृ भारती को धन्यवाद देती हूं, जिसने मुझे लिखने का मंच दिया,मुझे एक पहचान दी। आज मुझे बेहद खुशी हो रही हैं जब मेरी कहानी "यूं ही कोई मिल गया" को मॉनसून स्टोरी चैलेंज में पुरस्कृत किया गया। मुझे आशा है मेरी पिछली कहानियों को तरह इसे भी आप सब का पूरा प्यार मिलेगा। कल ये कहानी प्रकाशित होगी। आप सब जरूर पढ़े और अपना प्यार दे। 🙏🙏🙏