कवि कल्पना से बढ़कर नहीं है कोई अभ्यर्थना
कल्पना यथार्थ बन हो जाती है अनमोल रचना
अन्याय अत्याचार का,विरोध व प्रतिकार का
फूटता है स्वर बताने देश समाज सरकार का
अग्नि जैसा शूल सह जीना नहीं धिक्कार का
कलम थामे कूद जाता जोश है ललकार का
हरेक युग हर काल में,कबीर रहीम जैसे कवि,
निडर हो लिखते रहे ये धर्म है कलमकार का।
कवि कल्पना से बढ़कर नहीं है कोई अभ्यर्थना
कल्पना यथार्थ बन हो जाती है अनमोल रचना
@Mukteshwar mukesh
-Mukteshwar Prasad Singh