कामयाब होने के लिए.....
परिश्रम के साथ उत्साहित होना जरूरी है
सूरज की तरह रोज मन का उदय होना जरूरी है
आशा के साथ हौसला बढ़ाना जरूरी है
जीवन पर्यत सीखने की चाहत होना जरूरी है
जो भी परिस्थिति आए उससे पार करना जरूरी है
छोटे से लेकर बड़े सभी कुछ न कुछ सीखना जरूरी है
अलग अलग चीज की अनुभूति करना भी जरूरी है
फिर तो कामियाबी सामने से पैर छूने आएगी
-Shree...Ripal Vyas