अभी हाल ही में मैंने एक वेब सीरीज देखी क़ुबूल है 2.0
बहुत ही रोचक कहानी है इस सीरीज की, जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखती है |
कहानी के केंद्र में है "जोया और असद" |
ज़ोया जो पाकिस्तानी है बेलग्रेड आती है अपने निकाह के लिए |
चूँकि उसी दिन उसके अब्बू उसे मैसेज करते है |
वो उससे मिलना चाहते है, इसलिए ऐन निकाह के दिन ही भाग जाती है वो |
और असद जो हिंदुस्तानी है, वो भी बेलग्रेड आता है नेशनल शूटिंग कम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए |
क्या डेस्टिनी इनको मिलायेगी ? क्या ये दोनों एक दुसरे की तक़दीर है ?
जानने के लिए देखें क़ुबूल है 2.0 सिर्फ जी5 पर |
Rating : 4/5
उम्मीद है आप सबको भी पसंद आएगी ये सीरीज |