भगवान से पूछा गया कि भगवन ऐसा कहा गया है कि मानव मौत के बाद उपर चला जाता है। पर अगर एक साथ हजारो लाखों लोग मरने लगे और देह त्यागने लगे फिर एक साथ इतने सारे लोग कहाँ जायेंगे?
भगवान ने हस कर कहा :- कोई भी कही रुकता नही है ना ही उपर कोई ऐसा जगह है जहाँ कोई ठहर सकता है। कर्म के हिसाब से सब उसी क्षड नये शरीर प्राप्त करते है। जैसे समुंद्र से भाप उपर पहुँचता है और फिर धरातल पर पानी के बूंदो जैसे अगले ही क्षड गिरने लगता है वैसे ही ये जन्म और मरण का चक्र भी है।
जन्म चक्र
-Krishnakatyayan