My Motivational Poem..!!!
तालीमें नहीं दी जाती
परिंदो को उड़ानों की
वह खुद ही तय करते हैं
उचाई भी आसमानों की
बंदे रखते हैं जो हौसला
छूने का आसमान को
वह नहीं करते परवाह
ज़मीन पे गिर जाने की
वक़्त अच्छा हो या बूरा
हिम्मत रखते हैं जीने की
मरहम हर घाव भर्ता नहीं
कुछ घाव वजह है जाने की
बेवजह तो मौत भी आती नहीं
वह भी ग़ुलाम है प्रभुजी की
मरना तो बर-हक़ है सब को
कया फ़र्क़ ग़र मौत कोरोना की
फिर इतना उधम-ओ-शोर क्यूँ
ताक़त क्यूँ नही हालत सहने की
✍️🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥀✍️