चलो आज फिर से करें, एक हसीन मुलाकात।
सिर्फ में और तुम, दूजा ना चाहीए किसी ओर का साथ।
न लड़ाई करेंगे न झगड़ा, सिर्फ प्यार की ही करेंगे बात।
फिर बन जायेगी सितारों वाली एक सुहानी सी रात।
मनाऊंगा तुम्हारे पापा को, फिर लेकर आऊंगा बारात।
फेरे लेंगे हम तुम, लेकर हाथो में हाथ।
सिर्फ एक जनम नहीं, रहेंगे साथ जनम सात।
जब मिल जायेंगे हम तुम, झुमेगी सारी कायनात।
जीत जायेगी खुशीया, सारे ग़म को देंगे मात।
होंगे दो बच्चे, लड़की का नाम अवनी और लड़के का विराट।
सारी जिंदगी साथ रहे कर, मारेंगे इस दुनिया से गुलाट।
-Keval Makvana