माता पिता
माता पिता का साया जीवन में हो तो जीवन एक उपवन है।
माता पिता परिवार के स्तम्भ है।
माता पिता ही एक मात्र अवलंब हैं।
माता पिता को मान दीजिए।
जीवन में सफलता हासिल कीजिए।
माता पिता को वृद्धाश्रम मत भेजिए ।
माता पिता संग समय बिताइए।
माता पिता को सम्मान जनक जीवन प्रदान कीजिए।
माता पिता जीवन के आधार है।
माता पिता का उपकार मत भूलिए।
माता पिता को हदय तल से इज्जत कीजिए।
-Anita Sinha