आती जाती धड़कनों से बोलो ना क्या कहे हम
नाम ना लेना उनका तुम की कहीं बे-आबरू न हो जाए हम ,,,,,आंखो से पहचान लेना हमको तुम ,,,
और आंखो से ही बयां हाले दिल भी कर देना तुम ,,,
सुन कर भी कर दूं अगर अनसुना तुमको मैं ,,
तो एक बार फिर यकीन कर लेना तुम
की बेशुमार प्यार है हमें तुमसे