एक फैसला लेते वक्त, हम कितनी बार सोचते है।
लोग क्या सोचेगे, कितनी बार कहते है।
फर्स्ट इम्प्रैशन इस लास्ट इम्प्रेशन हर कोई कहता है।
किसीकी आदत ज़ल्दी लगे तो दिल को कितना दुःख होता है।
करना है वो काम बस कुछ पाने के लिए इसलिए करते है,
लोगो को आपके न दिखने से कोई फरक नहीं पडता इस बात को कितना दिल से लगाए रखते है।
करो अपना कम, एक दिन आता है।
लोगो को शायद आपके न आने से फरक न पड़े, पर रहने से फरक जरूर पडता।
एक फैसला लेते वक्त कितनी बार हम सोचते है,
लोग क्या सोचेंगे कितनी बार हम कहते है।
वक्त के साथ आदत लग जाती है, यह हम बाद में समझ पाते है।