दिल में जुनून, हर पल आजादी का जोश रखता था,,,,,
वो नौजवां ,,सोते जागते बस एक ही सोच रखता था,,,,
कर जाऊं कुछ ऐसा कि, हर दिल, हर धड़कन बेताब हो जाए,,,,
मैं बना सकूँ वो राह,चलने को जिस पर ,आजादी के दीवानों का सैलाब आ जाए!!!!!
""बचपन में ही आजादी की उम्मीद के बीज बोने वाले,,,,,
आजादी को अपनी दुलहन और फाँसी के फंदे को सेहरा बनाने वाले,,,
दुश्मन को उसी की भाषा में समझाने वाले,,,
स्वतंत्रता के असली नायक शहीद सरदार भगत सिंह को नमन।।।।""