कांटो के पथ पीछे छोड़
नए पथ की ओर बढ़ रही हूं
हालांकि काटे इस पथ पर भी होंगे
पर इन्हें पार करने का
नया जोश
नए ताजगी
हमारे अंदर भी तो है।
फिर एक बार एक नया सफर
कुछ खो बैठेंगे
कुछ पा लेंगे।
पर आशा करती हूं
की आप लोग मेरी कविताओं को पसंद करते होंगे ।
और सोच क्या रहे है आज जन्मदिन है मेरा
आप मुझे शुभकामनाएं भी नहीं देंगे