विश्व महिला दिवस पर इस महिला को नमन
अमेरिका के एरिज़ोना प्रांत की एक महिला हैं जेसिका कॉक्स . जन्म से ही जेसिका को दोनों हाथ नहीं थे . उन्होंने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया . वे पैरों से ही सारा काम करती हैं - लिखना पढ़ना , टाइपिंग , सर्फिंग , स्कूबा डाइविंग और अपने निजी काम और कार ड्राइविंग . इसके अतिरिक्त वे एक अच्छी डाँसर और ट्वाई कॉन डू में डबल बेल्ट होल्डर हैं . जेसिका विश्व में एकमात्र बिना हाथों वाली लाइसेंस ( लाइट एयरक्राफ्ट ) पायलट और आर्मलेस अमेरिकन डबल ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं .