जान देने से वाकिफ है मेरे वीर देश की मिट्टी के लिए,
आलम बनाना है मेरे वतन को आजादी को जिंदगी देने के लिए,
झंडा लहराया है आज मेरे सुपुत्र भारत माता कि मिट्टी के लिए,
आसामा रंगीन बनाया है मेरे वीर ने अपने खून से वतन के लिए,
देश की जंग है आओ साथ लड़कर दुनिया में इतिहास गणतंत्र दिन लिखने के लिए।
Happy Republic Day 🇮🇳