सच्चाई कभी मरती नहीं
झूठ कितना भी अकड़ दिखाए
सच्चाई कभी झुकती नहीं
ये वहम है झूठ जीत जाता है
कुछ पल के लिए ही बस
वो रौशनी में रहता है
अमावस आती ही है
चांदनी कितनी भी तेज़ क्यूं ना हो
झूठ भी झुक ही जाता है
सच्चाई के आगे उसकी चलती नही
@anitapathak1982
-अनुभूति अनिता पाठक