#तुम्हारा
तुम्हारा यहां ना होना मां
इस जालिम दुनिया का एहसास कराता है।
तुम्हारा यहां ना होना मां
बहुत रुलाता है।
तुम्हारा यहां ना होना मां
तुम्हारी गोद की वह सुकून की नींद की याद दिलाता है।
तुम्हारा यहां ना होना मां
तुम्हारे हाथ के खाने की याद दिलाता है।
तुम्हारा यहां ना होना मां
तुम्हारे कवच रूपी आंचल की याद दिलाता है।
तुम्हारा यहां ना होना मां
तुम्हारी प्यारी सी मार की याद दिलाता है।
तुम्हारा यहां ना होना मां
इस जालिम दुनिया का एहसास दिलाता है।
तुम्हारा या ना होना मां
बहुत रुलाता है।
-Naina Gupta