My wonderful Poem...!!!
"जो लोग जानते हैं
बिछड़ जाने का ग़म"
"वो साथ बैठे परिन्दों
को उड़ाया नहीं करते"
जो लोग जानते हैं “रुँहो”
से”रुँहो”का रिश्ता भी है
वह लोग अपने लफ़्ज़ों से
दिलों को तोड़ा नहीं करते
जो लोग जानते हैं ख़ुदा भी
मौजूद ही है हमारे दरम्यान
वह लोग बात प्रभु की कभी
गलतीसे भी ज़ाया नहीं करते
जो लोग जानते हैं क्यूँ भेजा
रब ने हमें इस फ़ानी जहाँ में
वह लोग वक़्त अपना बिना
इबादत के गूजारा नहीं करते
जो लोग जानते हैं दरअसल
हक़-परस्ती रब की पसंद हैं
वह लोग हक़ पर मर मिटने
का रुतबा खोया नहीं करते
प्रभु-प्रभु है प्रभु सब जानत है
बात छोटी-सी समजा करते हैं
✍️🥀🌹☘️🌹🙏🌹☘️🌹🥀✍️