वाणी
मीठी वाणी एक ऐसी ध्वनि है जिसे सुनने से सभी व्यक्ति के मन में प्रसन्नता और संतुष्ठी के भाव अंकुरित हो आते है इसलिए सदैव मधुर वचनों का ही प्रयोग जीवन मे करना चाहिए। वाणी हमारे अधीन है इसका कोई मूल्य भी नहीं चुकाना पड़ता है तो मीठे वचन बोलने में दरिद्रता कैसी?
शिव भरोस तिवारी 'हमदर्द'