# आज की प्रतियोगिता " # विषय .विश्वास "
*कविता *
मन में हो विश्वास तो ,भगवान दौड़ा आता है ।
मन में हो विश्वास ,तो पराया भी अपना बन जाता है ।।
मीरा का जहर विश्वास ,से अमृत बन गया है ।
ध्रुव के विश्वास ने ,बचपन में प्रभु को पा लिया है ।।
प्रह्लाद के विश्वास ,से खंभे में से नरसिंह प्रकट हुए है ।
श्रीकृष्ण के विश्वास ,से पांडव महाभारत जीत गये है ।।
भक्त का विश्वास से ,प्रभु रस्सी से बंध जाते है ।
विश्वास के आगे भलभले ,नतमस्तक हो जाते है ।।
आत्मविश्वास से मानव ,सब कुछ पा लेता है ।
विश्वासी ही पल में ,जग पर छा जाता है ।।
-Brijmohan Rana